छत्तीसगढ़

होली में 8 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

जांजगीर-चांपा, 06 मार्च, 2023/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने होली पर्व पर 08 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है। होली के अवसर पर 08 मार्च को जांजगीर-चांपा जिले में सभी प्रकार की मदिरा दुकान अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2(घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), कम्पोजिट मदिरा सी.एस (घघ), एफ.एल.-3 होटल बार, एफ.एल.-4 क्लब, भंडारण भंडागार को 07 मार्च को समयावधि पश्चात बंद करने एवं 08 मार्च दिन बुधवार को पूर्णतः बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *