बलौदाबाजार,17 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अंतर्गत नियमितिकरण प्राधिकारी समिति के द्वारा 6 प्रकरणों का निःशुल्क, 1 आवासीय एवं गैर आवासीय, गैर आवासीय 08 एवं आवासीय 16 प्रकरणों में कुल जुर्माना राशि 56 लाख 92 हजार 256 रूपये एवं उपकर राशि 6 लाख 39 हजार 388 रूपये लगाया गया है। इस प्रकार कुल 63 लाख 31 हजार 644 रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर तथा ग्राम निवेश बलौदाबाजार में कुल 6 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 1 आवासीय प्रकरण ग्राम खैरघटा निवासी दुजराम चतुर्वेदी का निःशुल्क प्रकरण, 2 आवासीय प्रकरण एवं 3 गैर आवासीय प्रकरण का निराकरण किया गया है, जिसमें जुर्माना राशि 29 लाख 73 हजार 470 रूपये एवं उपकर राशि 3 लाख 65 हजार 309 रुपये लगाया गया। नगर पालिका परिषद्, बलौदाबाजार से कुल 5 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 1 आवासीय प्रकरण बलौदाबाजार निवासी प्रशांतदास का निःशुल्क, 1 आवासीय प्रकरण एवं 3 गैर आवासीय प्रकरण का निराकरण किया गया है, जिसमें जुर्माना राशि 23 लाख 4 हजार 245 रूपये एवं उपकर राशि 1 लाख 15 हजार 130 रुपये लगाया गया। उसी तरह नगर पंचायत सिमगा से कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 4 आवासीय प्रकरण सिमगा निवासी इमराम अन्सारी श्रीमती सरोजनी नायक, नुर मोहमद एवं सामिम बानो का निःशुल्क, 8 आवासीय प्रकरण का निराकरण किया गया है, जिसमें जुर्माना राशि 90 हजार 616 रूपये एवं उपकर राशि 1 लाख 12 हजार 243 रुपये लगाया गया।नगर पंचायत कसडोल कुल 3 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 01 आवासीय सह गैर आवासीय प्रकरण को पट्टा के अवधि सन् 2000 के पश्चात् समाप्त हो जाने के कारण अस्वीकृत किया गया एवं 2 गैर आवासीय प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें जुर्माना राशि 2 लाख 89 हजार 200 रुपये एवं उपकर राशि 34 हजार 251 रुपये लगाया गया। नगर पंचायत लवन में 1 आवासीय प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें जुर्माना राशि 34 हजार 725 रूपये एवं उपकर राशि 12 हजार 455 रुपये लगाया गया। उक्त जानकारी सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश बी.एल बांधे ने दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि घर, दुकान,उद्योग आदि का अविलंब नियमितिकरण करा कर जुर्माने की कार्रवाई से बचा जा सकता है।
संबंधित खबरें
सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य: बालोद जिला
शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाला राज्य का पहला जिला बनाबालोद जिले को 16 दिवसों में मिली यह महत्वपूर्ण उपलब्धिरायपुर, अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार के विशेष प्राथमिकता वाले सामाजिक ,आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को 16 दिनों की अवधि में शत-प्रतिशत पूरा करने वाला बालोद […]
पुर्नगठित राष्ट्रीय बांस मिशन योजना अंर्तगत बांस की खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
राजनांदगांव 07 फरवरी 2023। बांस मिशन योजना अंर्तगत बांस की खेती विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक कृषि वानिकी विभाग इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर डॉ. आरके प्रजापति, कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजीनियर श्री आरके स्वर्णकार, वैज्ञानिक श्रीमती गुंजन झा, […]
परिवहन उप निरीक्षक पद के लिए 17 दिसम्बर को होगा साक्षात्कार
सारंगढ़ बिलाईगढ़, दिसम्बर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परिवहन विभाग में परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए साक्षात्कार 17 दिसम्बर 2024 को होगा। परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन उप निरीक्षक के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम […]