छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली जल-जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

निर्माण कार्य पूर्ण कराने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीजापुर 17 मार्च 2023- जल-जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने ठेकेदारों को आबंटित कार्यादेश अनुबंध के अनुसार सभी कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यो की गुणवत्ता व मानक अनुरूप कार्य किए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं जो ठेकेदार समय पर कार्य कर रहे हैं उनके कार्यो को प्राथमिकता देते हुए देयक तैयार कर भुगतान करने की बात कही एवं जिन गावों में पाईप लाईन व घरेलू कनेक्शन के कार्य पूर्ण है वहां पर सोलर ड्यूल पंप के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को शुद्ध पेयजल मिल सके एवं ऐसे ठेकेदार जो कार्य प्रारंभ नहीं किए है या समय-सीमा के पूर्ण हाने के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नहीं किए है उन पर अनुबंध के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीसी नारनोर, अनुविभागीय अधिकारी रूद्रप्र्रताप सिंह सहित उप अभियंता क्रेडा विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक


सभी निर्माण कार्य समय-सीमा के अर्न्तगत गुणवत्तापूर्ण हो -कलेक्टर

बीजापुर 17 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में लोक निर्माण विभाग अर्न्तगत बन रहे सड़क, पुल-पुलिया का विस्तृत समीक्षा करते हुऐ निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को स्वयं उपस्थित होकर सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने एवं गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए। वहीं कार्यो में बाधा डालने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने सहित जिनका कार्य संतोष जनक नहीं है उन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में पर्याप्त मजदूरों की संख्या एवं आवश्यक मशीनरी समान की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए, बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 17 एवं 18 मार्च कोमहिला प्रतिभागियों ने मिनी स्टैडियम पर खेला क्रिकेट मैच
दो दिवसीय आयोजन में क्रिकेट मैच, आनंद मेला सहित विभिन्न प्रतियोगिता होंगे आयोजित
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि करेंगे सम्मानित

बीजापुर 17 मार्च 2023- अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस 17 मार्च को मिनी स्टेडियम में महिला क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें आठ टीमों की सहभागिता रहेगी। वहीं दूसरे दिवस 18 मार्च को आनंद मेला, रंगोली, मेहंदी, म्युजिकल चेयर, सलाद सज्जा, रस्साकशी, मटका फोड़ एवं सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन होगा जिसके आयोजनकर्ता पुलिस प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला अधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *