छत्तीसगढ़

सरगुज़ा में जंगल होते हुए भी वृक्षारोपण के प्रति लोगों में ललक सराहनीय- श्री बघेल

मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने हितग्राही प्रमिला के प्रकृति प्रेम को सराहा
शहीद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किया गया चेक वितरण

अम्बिकापुर 21 मार्च 2023/
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नेशनल ट्रांजिट पिट पास सिस्टम तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र हेतु मोबाइल एप्लीकेशन का लांच किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर जनपद के ग्राम सखौली में किया गया। इस अवसर पर शहीद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना के 6 हितग्राहियों को 18 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने विश्व वानिकी दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि जंगल व जैव विविधता छत्तीसगढ़ की पहचान है तथा देश की धरोहर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरुआत में ही सरगुज़ा जैसे वनांचल क्षेत्र में लोगों ने वृक्षारोपण के प्रति जो उत्साह दिखाया है वह सराहनीय है। लोगों में जंगल बचाकर पर्यावरण को संतुलित रखने के साथ ही आय संतुलन में जागरूकता आ रही है। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्र में भी वृक्षारोपण अधिक से अधिक होनी चाहिए इसके लिए वन अमले को लोगों को प्रोत्सहित करने की आवश्यकता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राही एवं ग्राम पंचायत सखौली की सरपंच श्रीमती प्रमिला सिंह से सीधा संवाद करते हुए योजना की जानकारी व चंदन पेड़ लगाने की इच्छा के बारे में बात की। उन्होंने प्रमिला के वृक्षारोपण व प्रकृति प्रेम की सराहना की। प्रमिला ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेड़ पौधे व वन से विशेष लगाव है। योजना के तहत अपनी जमीन पर चंदन के पेड़ लगाने का विचार उन्हें मैनपाट में चंदन के पेड़ लगे देख कर आया। प्रमिला ने बताया कि अपने 2 एकड़ जमीन पर चंदन के पौधे का रोपण करेंगी।
इस अवसर पर अतिथियों ने हितग्राही श्रीमती प्रमिला सिंह के चयनित जमीन पर चंदन के पौधे का रोपण किया। बताया गया कि 2 एकड़ में लगने वाले चंदन के पेड़ से 10 वर्ष में करीब 2 करोड़ रुपये का आय होगा। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना में 5 एकड़ तक की भूमि में वृक्षारोपण करने पर शासन द्वारा शत प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा तथा 5 एकड़ से अधिक में वृक्षारोपण करने पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। पानी व घेरावा की व्यवस्था हितग्राही को करना होगा।
  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अधयक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्दीकी, तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरूद्दीन इराकी, गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, मुख्य वन संरक्षक श्री नावेद शुजाउद्दीन, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्रीमती अनिमा केरकेट्टा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ननकी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *