वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.73 लाख परिवार के 3 लाख 98 हजार सदस्यों को मुहैया कराया गया रोजगार
बलौदाबाजार,31 मार्च 2023/भारत सरकार के द्वारा बलौदाबाजार- भाटापारा जिले को महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत 60.89 लाख मानव दिवस का लक्ष्य प्रदान किया गया था। जिसके विरूद्ध 62.36 लाख मानव दिवस अर्जित किया गया जो कि कुल प्रदाय लक्ष्य का 102.41 प्रतिशत है। जिसके तहत विकासखंड बलौदाबाजार में 30 हजार परिवार के 73 हजार सदस्यो को 10 लाख 21 हजार मानव दिवस, भाटापारा में 22 हजार परिवार के 51 हजार सदस्यो को 6 लाख 77 हजार मानव दिवस, बिलाईगढ़ के 35 हजार परिवार के 78 हजार सदस्यो को 14 लाख 45 हजार मानव दिवस,कसडोल के 34 हजार परिवार के 78 हजार सदस्यो को 13 लाख 63 हजार मानव दिवस,पलारी के 23 हजार परिवार के 56 हजार सदस्यो को 8 लाख 90 हजार मानव दिवस,सिमगा के 23 हजार परिवार के 70 हजार सदस्यो को 8 लाख 37 हजार मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं श्री गोपाल वर्मा सीईओ जिला पंचायत ने जिले के योजना के प्रभारी अधिकारी श्री के.के. साहू एवं उनके टीम को बधाई दिया साथ ही समस्त क्रियान्वयन एजेंसी, सरपंच,सचिव,ग्राम रोजगार सहायक को बेहतर क्रियान्वयन एवं लक्ष्य से अधिक कार्य करनें पर शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किया है एवं भविष्य में ऐसे ही बेहतर कार्य करने कहा है।गौरतलब है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण स्तर पर रोजगार के प्रमुख साधन है। ग्रामीण स्तर पर निवास करने वाले किसान एवं अन्य व्यक्ति वर्षा ऋतु पश्चात् खाली रहते है। एवं अनावश्यक रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेश चले जाते थे। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशन में श्री गोपाल वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में यह योजना काफी प्रभावी रहा। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सक्रियता से सभी ग्रामो में मजदूरी मूलक कार्यो की स्वीकृति तत्काल दी गई और समय-समय पर कार्य स्थल का निरीक्षण कलेक्टर के साथ साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उनके टीम के द्वारा किया गया जिसका परिणाम अब हमें देखने को मिला है।