छत्तीसगढ़

वन्यप्राणी हाथी द्वारा फसल को नुकसान होने पर 03 हजार रुपए से अधिक मुआवजा राशि स्वीकृत

जांजगीर-चांपा 06 अप्रैल 2023/ वनमंडलाधिकारी जांजगीर-चांपा वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र सक्ती अंतर्गत श्री अनंदीराम पटेल वल्द श्री घुण्डू राम पटेल ग्राम परसदाकलॉ, पोस्ट -लवसरा , तहसील-सक्ती (छ0ग0)के निजी भूमि में लगे गेहूँ, सरसों एवं मटर के फसल को वन्यप्राणी हाथी द्वारा नुकसान पहुँचाए जाने के कारण प्रावधान अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति पाये जाने पर फसल क्षतिपूर्ति सहायता राशि 3 हजार 982 रुपए (तीन हजार नौ सौ बयासी रुपये ) स्वीकृत किया गया है। यह स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत वन्य प्राणियों द्वारा फसल क्षति मद, योजना के तहत् भुगतान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *