छत्तीसगढ़

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य – कलेक्टर

  • राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए दिये आवश्यक निर्देश
  • सर्वे कार्य में लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई
  • कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
    मोहला, अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 शासन का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए सभी योजनाबद्ध तरीके से गंभीरतापूर्वक कार्य करें। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए घर-घर जाकर किये जा रहे डाटा संकलन के साथ ऑनलाइन में एन्ट्री भी तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये। सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यवेक्षकों को मैदानी स्तर पर प्रगणक दलों के साथ घर-घर जाकर सर्वे कार्य में हो रही समस्याओं के निदान करने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण कार्य में सुपरवाईजर के साथ जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए तथा सभी नोडल अधिकारी इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार कर अब नगरीय क्षेत्रों में भी शुरू किया गया है। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों के कृषि भूमिहीन मजदूरों से 15 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए हैं। उन्होंने इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर इस योजना का क्रियान्वयन निर्धारित समय-सीमा में करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ को निर्देशित किया। इस योजना के अच्छे से प्रचार-प्रसार के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में मुनादी एवं फ्लैक्स लगाने कहा। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा आवेदनों के शीघ्र सत्यापित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता प्रदाय शासन की महती योजना है। इसके लिए मुनादी करवाएं तथा लगातार मानिटरिंग करते रहें। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के अंतर्गत किये जा रहे मल्टीएक्टीविटी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां शेड निर्माण हो चुका है, वहां शीघ्र एक्टीविटी शुरू करें। जिन रीपा सेंटर में ईंट बनाने की यूनिट लग गई है, वहां कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत सभी गौठानों में गोबर की खरीदी निरंतर होती रहनी चाहिए। उन्होंने रोजगार सहायकों के माध्यम से गोबर खरीदी एवं ऑनलाईन एन्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने वर्मी उत्पादन एवं विक्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए। गौठानों में कम से कम 3 आजीविका गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सभी गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ अन्य गतिविधियों को जोड़ने कहा। गौठानों में जहां मुर्गी शेड निर्माण हो गया है वहां मुर्गी पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक मजदूरों को कार्य देने की बात कही। इसके लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के घर बन गये है, उनकी जानकारी ली। जो अपूर्ण है उसे शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने स्कूलों में बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूलों में जाकर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र शीघ्र बनाएं। जिससे बच्चों के आगे की पढ़ाई एवं अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए आसानी होगी। इसके लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाकर स्कूलों में शिविर लगाने के निर्देश दिए और शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के माध्यम से दिव्यांगों का चिन्हांकन कर दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए। तहसीलों में लंबित विवादित-अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरणों को एक सप्ताह में निराकरण के निर्देश दिए। चारागाह के संबंध में जानकारी ली। नरवा योजना के तहत जिले में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने चिटफंड कंपनी में निवेशकों को राशि वापसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जो राशि स्वीकृत हुई है उस राशि का नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्ड में गति लायें। जनसामान्य का आयुष्मान कार्ड समय-सीमा में बनना चाहिए। भेंट-मुलाकात के दौरान प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से स्वास्थ्य विभाग, स्कूलों के लिए और छात्रावासों के साथ अन्य विभागों को आवश्यकतानुसार दवाईयां खरीदने कहा गया। कलेक्टर ने सी-मार्ट से सामग्री विक्रय, पोषण पुनर्वास केन्द्र, वृक्ष संपदा योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *