अम्बिकापुर 11 अप्रैल 2023/ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2023 संचालित की जा रही है। मुख्य परीक्षा 2023 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र 10 में मंगलवार को हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय का परीक्षा संपन्न हुआ।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा गठित उड़दस्ता दल द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित होना पाया गया।