18 नवीन हिन्दी माध्यम सेजेस विद्यालयों के लिए भी आवेदन
सुकमा, अप्रैल 2023/ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नये सत्र का प्रवेश हेतु ऑनलाइन ऑफलाईन आवेदन 05 मई तक किये जा सकते है। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है।
सुकमा जिला अंतर्गत पूर्व में संचालित 7 सेजेस विद्यालयों अंग्रेजी माध्यम पावारास, कोन्टा, छिन्दगढ़, दोरनापाल, कुकानार व तोंगपाल एवं हिन्दी माध्यम बालक स्कूल सुकमा में तथा सत्र 2023-24 में संचालित होने वाली 18 नवीन हिन्दी माध्यम सेजेस विद्यालय हाई स्कूल कोर्रा, मुरतोण्डा, रामाराम, गादीरास, बुड़दी, पाकेला, छिंदगढ़, पेंदलनार, तालनार, डुब्बाटोटा सहित हायर सेकेण्डरी कन्या शाला सुकमा, कन्या शिक्षा परिसर, गादीरास, झापरा, पुसपाल, तोंगपाल, एर्राबोर और जगरगुण्डा में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन-ऑफलाईन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2023 तक है।