छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने स्कूलों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतरीन कार्य करने वाले डोंगरगढ़ ब्लॉक के संकुल समन्वय को किया सम्मानित

राजनांदगांव 27 अप्रैल 2023। राजनांदगांव जिले में शिक्षा पर बेहतरीन पहल करते हुए जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नवाचार करते हुए जिले भर के शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीव्ही के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहित किया। जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं पालकों ने आगे बढ़कर सहयोग दिया। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय स्कूलों में शत- प्रतिशत स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतरीन कार्य करने वाले डोंगरगढ़ ब्लॉक के संकुल समन्वयक को सम्माननित किया।
जिसमें सर्वश्री राजेश शर्मा, एमआर साहू, राजेन्द्र कुमार ठाकुर, सुरेश कुमार सहारे, अमृत दास साहू, दिलीप कुमार सिन्हा, अनुपम कुमार पटेल, मनोज वर्मा, किशोर कुमार पंचभावे, जितेन्द्र पाल, संजय कतलाम, जनकलाल साहू, गौतम श्रीवास, राजेश राजेकर, इनायत अली, महेन्द्र कुमार कंवर, जितेन्द्र पडोती, राकेश कुमार तिवारी, बिशेलाल निषाद, धनश्याम श्रीवास्तव, राकेश कुमार हडग़े, बाबूलाल अंचले, नवीन यादव, पोखनलाल साहू, संतोष धु्रव, रघुनंदन चंद्रवंशी, अशोक लौरेंश, भूपेन्द्र पटेल, प्रमोद श्रीधर, फलेश साहू, प्रदीप कुमार वर्मा, ईश्वर वर्मा, गिरधारी वर्मा, दिनेश वर्मा, राजकुमार मेश्राम, विष्णु उपाध्याय, तिलेश्वर कुमार वर्मा, संतोष धु्रव, दिनेश कुमार वर्मा, वाय श्रीनिवास राव, लालजी द्विवेदी, एमएस ठाकुर, पूरनलाल मंडावी, केआर चंद्रवंशी, केएल चंद्रवंशी, सिद्धार्थ मेश्राम, सोमबरत चंद्रवंशी, लेखराम साहू, विजय भारद्वाज, प्रेमलाल देवांगन, दिलीप बडोल, गुरूदास साहू, रंजीत सिंह भाटिया, बेदराम ओटी, नरेश वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, सीताराम कुनाम, राजेन्द्र चेंदरिया, प्रदीप दीक्षित, दुर्गेश कुमार पैकरा, सतीश सिन्हा एवं सर्वश्रीमती कुसुम दिवान, कालेन्द्री तिवारी, वंदना चौरे, करूणा डोंगरे, शैलिजा मासी, नंदा मेश्राम, अरूणा अंबादे, राधिका साहू, माधुरी साहू, किरण मिश्रा, मीना दिवान, विघा द्विवेदी, नंदेश्वरी राजकमल शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *