अम्बिकापुर 02 मई 2023/ कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं, 9वीं एवं 11वीं की चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 19 जून 2023 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। चयन परीक्षा के लिए पंजीयन 15 मई से 10 जून 2023 तक कन्या शिक्षा परिसर कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन हेतु 5वीं, 8वीं ग्रेड की अंकसूची, आधार कार्ड, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी साथ ही मोबाइल नंबर अनिवार्य है। कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
इस परीक्षा में कक्षा 6 वीं के लिए अनुसूचित जाति के 5, अनुसूचित जनजाति के 28 तथा पिछड़ा वर्ग के 2, कक्षा 9 वीं के लिए अनुसूचित जाति के 4 तथा 11 वी के लिए अनुसूचित जाति के 2 तथा अनुसूचित जनजाति के 3 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। समाचार क्रमांक 583/2023 –00–