छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

रायपुर, मई 2023/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में स्वीकृत परियोजनाओं के आवासों के संबंध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक हितग्राहियों द्वारा स्वयं आवास निर्माण के अंतर्गत परियोजनाओं की स्वीकृति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी अधिकारियों ने दी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण (बीएलसी) के अंतर्गत दो लाख 22 हजार 174 आवास स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत आवासों के तहत अब तक एक लाख 7 हजार 963 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह से योजना के तहत भागीदारी में किफायती आवास निर्माण (एएचपी) के तहत 40503 आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें से एक लाख 12 हजार 406 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का कार्य प्रगति पर है। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव श्री अयाज तम्बोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शहरी विकास अभिकरण श्री सौमिल रंजन चौबे सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *