मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत एवं निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद विद्यालयों का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में करने के दिए निर्देशकलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्याें की प्रगति की समीक्षा जांजगीर चांपा 9 मई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, केवायसी, अमृत सरोवर सहित सभी विभागों की लंबित टीएल प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्याें में व्यक्तिगत रूचि लेकर आमजनों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना और लघु-मरम्मत कार्याें के तहत स्कूलों की छत, टाइल्स खिड़की दरवाजा, शौचालय आदि मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ने गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने प्राचार्यों को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए जिन विद्यालयों में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है वहां लाटरी के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रवेश संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने 5 से 15 मई तक आयोजित हो रहे ग्राम सभा के समक्ष सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की जानकारी रखकर दावा आपत्ति प्राप्त करने एवं दावा आपत्ति वाले प्रकरणों का निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता हेतु शिक्षित बेरोजगारों द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदनों एवं दस्तावेज जिनकी अनुशंसा हो गई है। उनका सत्यापन कर स्वीकृति आदेश शीघ्र जारी किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन आवेदन की लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का सत्यापन एवं सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे प्रकाश, पानी, पेयजल, शौचालय, रैम्प के साथ रेलिंग के कार्यों की समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ने लंबित राजस्व प्रकरणों-आविवदित नामांतरण, नामांकन, सीमाकंन, बटवारा, खाता विभाजन कार्य को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राजस्व के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए।
गोधन न्याय योजना की हुई समीक्षा –
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी गौठानो में चल रहें आजीविकामूलक गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने गौठानो में गोबर खरीदी, गौ-मूत्र खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, खाद विक्रय की गौठानवार जानकारी लेते हुए प्रभावी क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने गोठनों में पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने अधिकारियोंको कहा। इसके साथ ही उन्होंने जिले के ग्राम अफरीद में बनाये जा रहे गोबर पेंट के कार्यों की चर्चा करते हुए सभी शासकीय कार्यालयों, नवनिर्मित तहसिल भवनों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि की रंगाई पुताई गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।