छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने द्वारा बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सीपत में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं

भेंट-मुलाकात, ग्राम-सीपत, मस्तूरी विधानसभा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने द्वारा बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सीपत में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-

  1. ग्राम पंचायत सीपत एवं मस्तूरी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।
  2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।
  3. ग्राम पंचायत पचपेड़ी में शासकीय महाविद्यालय खोला जायेगा।
  4. खम्हरिया में पुलिस चौकी स्थापना को स्वीकृति दी जायेगी।
  5. मस्तुरी में संचालित अनुसूचित जाति कन्या प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में 50-50 सीटों की वृद्धि की जायेगी।
  6. ग्राम जयरामनगर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेंगे।
  7. ग्राम पंचायत कुकदा की मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में और धनिया और ग्राम महमंद की हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
  8. ग्राम पंचायत पेंड्री से खोरसी पहुंच मार्ग में पुल निर्माण सहित डामरीकरण करवाया जायेगा।
  9. ग्राम सीपत में समेताभाठा से देवरहा मंदिर तक, सुखरीतालाब से सेमरिया बाबा आश्रम तक W.B.M. सड़क बनायेंगे।
  10. सीपत के नवाडीह चौक से पुराना दर्राभाठा रोड का डामरीकरण करवाया जायेगा।
  11. ग्राम दर्राभाठा में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जायेगा।
  12. ग्राम जांजी में खाद्य भवन निर्माण करवाया जायेगा।
  13. ग्राम बेलटुकरी में सीसी रोड एवं मिनी स्टेडियम निर्माण करवाया जायेगा।
  14. ग्राम देवरी में नये पंचायत भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
  15. मस्तूरी मुख्यालय में विश्रामगृह का निर्माण करवाया जायेगा।
  16. कुटेला धाम का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *