छत्तीसगढ़

5 रेत खदानों के आवंटन हेतु 1504 आवेदन प्राप्त

आज खोला जाएगा आवेदन

बलौदाबाजार 11 मई/ जिले के 5 रेत खदानों का छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 के तहत नीलामी के माध्यम से आवंटन हेतु 1504 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों को 12 मई शुक्रवार को अपरान्ह 12 बजे से खोला जाएगा।

उप संचालक खनिज प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार- पिकरी के लिए कुल 256 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसीप्रकार चंगोरी के लिए 420, रीवाडीह के लिए 212, अमलडीहा के लिए 319 एवं दतान के लिए 297 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *