छत्तीसगढ़

सशक्त युवा सशक्त मुंगेली आकांक्षा प्लेटफार्म के तहत प्लेसमेंट में 294 युवा हुए चयनित

कलेक्टर ने किया प्लेंसमेंट कैम्प का अवलोकन

मुंगेली 11 मई 2023// जिला प्रशासन की अभिनव पहल सशक्त युवा सशक्त मुंगेली आकांक्षा प्लेटफार्म के तहत आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 06 व अन्य राज्य के 07 निजी नियोक्ता शामिल हुए। कैम्प में 473 ने पंजीयन कराया। जिसमें एलआईसी मेनरोड मुंगेली द्वारा 74 युवाओं, अलर्ट एसजीस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा 26 युवाओं, सुखकिसान बायो प्लानटेक बिलासपुर द्वारा 27 युवाओं, शुभारती हर्बल मार्ट एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट लिमिटेड द्वारा 67 युवाओं, एलआईसी व्यापार विहार बिलासपुर द्वारा 27 युवाओं, इंश्योरेंस वल्र्ड एलआईसी बिलासपुर द्वारा 31 युवाओं, एनआईआईटी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 32 युवाओं, एलआईसी ब्रांच 1 बिलासपुर द्वारा 20 युवाओं, नवकिसान बायो प्लानटेक लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 47 युवाओं, सिन्टेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमरेली गुजरात द्वारा 14 युवाओं, इंडियन पब्लिक स्कूल लिम्हा मुंगेली द्वारा 14 युवाओं, बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुंगेली द्वारा 35 युवाओं और एसबीआई लाईफ इंश्योरेंश बिलासपुर द्वारा 59 युवाओं सहित 294 को चयनित किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री राहुल देव ने प्लेसमेंट का अवलोकन किया और निजी नियोक्ताओं से बातचीत कर लिए जा रहे आवेदन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु जिला प्रशासन प्राईवेट कम्पनी और युवाओं के मध्य सेतु का काम कर रही है। यह बहुत खुशी की बात है कि अभी तक लगभग 600 युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। जिसमें से कई युवाओं का अनुभव के साथ वेतन में भी बढ़ोतरी हुई है। इस प्लेसमेंट कैम्प में आए कई युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी प्राप्त हो रहा है। उन्हें भी रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को रोजगार मिलने से उसके पूरे परिवार में खुशी का माहौल पैदा होता है। किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ी बात होती है। इस अवसर पर अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री देवेन्द्र जांगड़े, लाईवलीहुड कालेज के सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैशी, मत्स्य विभाग की सहायक संचालक श्रीमती सीमा चन्द्रवंशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में जिले के युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *