छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय क्विज कॉन्टेस्ट का हुआ आयोजन

सुकमा 12 मई 2023/ अखिल भारतीय आरबीआई क्विज कॉन्टेस्ट का जिला स्तरीय आयोजन आज बहुउद्देशीय स्वामी विवेकानंद सभागार सुकमा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितीन दंडसेना एंव जिला मिशन समन्वयक श्री एसएस चौहान समग्र शिक्षा सुकमा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विकासखंड में प्रथम आए प्रतिभागी जिला स्तर में भाग लिए, इस तरह प्रत्येक विकासखंड से क्रमशः दो-दो प्रतिभागी शामिल हुए। जिले में कुल 03 टीम में कुल 06 प्रतिभागी भाग लिए, प्रश्नमंच में वित्तीय, साक्षरता,जी-20,रिजर्व बैंक आफ इंडिया आदि से संबंधित पूछे गये।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजेस छिन्दगढ, द्वितीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय सुकमा एंव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगरगुण्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुमार लिंक आफिसर आरबीआई सुकमा एंव जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री पीके डेनियल एबीईओ सुकमा,श्री इल्बु कुजर प्राचार्य सेजेस छिन्दगढ, श्री कृष्ण कुमार पुजारी प्राचार्य जगरगुण्डा ,श्री गौरव सिंह आईटी सहित पालकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *