- संभागायुक्त ने निर्वाचन, वेयर हाउस निरीक्षण के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
- सुरक्षा बलों को रूकवाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने कहा
- एफएलसी मतदान केन्द्रों, इंटरनेट सुविधा, पिंक बूथ का वेबकास्टिंग कराये जाने हेतु किया निर्देशित
मोहला, मई 2023। संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन की तैयारी एवं सुचारू व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री कावरे ने पीपीईएस एन्ट्री के संबंध में जानकारी ली और इसे शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों, थाना प्रभारियों, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक को सेक्टर ऑफिसर बनाने एवं अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में आने वाले मतदाताओं से बातचीत करने एवं आवश्यक व्यवस्था बनाये जाने हेतु निर्देश दिए। निर्वाचन के दौरान केन्द्रीय बलों के रूकने की व्यवस्था स्कूलों में कराये जाने के निर्देश दिये एवं स्थानीय स्तर पर बड़े भवन, थानों में बलों को सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए रूकवाने हेतु निर्देशित किया। अस्थायी शौचालयों का निर्माण करने एवं मोबाईल टायलेट की व्यवस्था करने कहा। दिव्यांग एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी पोर्टल में एंट्री किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
संभागायुक्त श्री कावरे ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज स्तर पर इलेक्टोरल कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्वीप योजना 15 मई तक बनाये जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एफएलसी मतदान केन्द्रों, इंटरनेट सुविधा, पिंक बूथ का वेबकास्टिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले सील, मोहर बनाने के लिए कहा। जिससे निर्वाचन कार्य में आसानी हो सके। पुलिस लाईन के सामने स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस में आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था सीसीटीवी, डबल लॉक पूर्ण होने तथा एफएलसी दौरान कार्य में लगे कर्मचारियों की फोटोयुक्त आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से लगाये जाने के संबंध में निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने बताया कि नियमित कर्मचारियों, संविदा, दैनिक वेतनभोगी, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जानकारी प्राथमिकता के क्रम में एंट्री कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम शासकीय नवीन कॉलेज मोहला में बनाया गया है। मतगणना, कमिशनिंग, वितरण अन्य कार्य शासकीय नवीन कॉलेज मोहला से किए जाएंगे। सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल में कर्मचारियों की सुलभता अनुसार रखे जाने के संबंध में जानकारी दी। जिले में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दिव्यांग लोगों को यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने के बारे में बताया। कलेक्टर ने एएमएफ अंतर्गत 15 मतदान केन्द्रों में रैम्प, बिजली असुविधा, पेयजल, फर्नीचर के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सभी जनपद पंचायत सीईओ को इसके संबंध में पूर्व में निर्देशित किया गया है। इसकी समीक्षा लगातार समय-सीमा की बैठक में की जा रही है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि ईपिक कार्डों का वितरण डाक विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। जो शेष रह गए हैं उसे संबंधित बीएलओ के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री आकाश मरकाम, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, एसडीओपी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन प्रसाद कुर्रे, डीएसपी नक्सल श्री ताजेश्वर दीवान सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।