छत्तीसगढ़

डोंगरगांव अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 11 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

राजनांदगांव 15 मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत डोंगरगांव जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में 2 करोड़ 11 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत ग्राम नाथूनवागांव में सामुदायिक भवन में जीर्णोद्धार कार्य साहू पारा, ग्राम बिचारपुर नवागांव में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण साहू पारा, ग्राम बांकल में आहाता निर्माण कार्य सामुदायिक भवन साहू पारा एवं ग्राम बांकल में टाईल्स कार्य सामुदायिक भवन यादव पारा के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रूपए, ग्राम बड़भूम में आहाता निर्माण कार्य सामुदायिक भवन साहू पारा एवं हल्बा पारा, ग्राम बनभेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण गौठान में, ग्राम तुमड़ीबोड़ में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा, ग्राम घोरदा में अहता निर्माण कार्य सामुदायिक भवन सतनाम व रविदास पारा में, ग्राम किरगी ब में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा के लिए 5-5 लाख रूपए, ग्राम जंगलपुर में मंच निर्माण कार्य, ग्राम दर्री में सरस्वती मंच के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, ग्राम गनेरी में मंच निर्माण कार्य घठोरिया मंदिर के पास, ग्राम बनभेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण शीतला पारा, ग्राम बगदई में अतिरिक्त कक्ष निर्माण शीतला पारा, ग्राम रेंगाकठेरा व माथलडबरी में चबुतरा निर्माण कार्य सतनाम पारा, ग्राम जामसरारकला में सामुदायिक भवन निर्माण शीतला पारा, ग्राम गुंगेरी नवागांव में मंच निर्माण कार्य हनुमान मंदिर के पास, ग्राम तुमड़ीबोड़ में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शीतला पारा, ग्राम सांगिनकछार में स्टील ग्रील निर्माण कार्य सतनाम चबुतरा के पास, ग्राम गनेरी में गौशाला में टीन शेड एवं मंच निर्माण कार्य के लिए 3-3 लाख रूपए, ग्राम जामसरारखुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा, ग्राम ढाबा सामुदायिक भवन निर्माण रामायण पारा, ग्राम धौराभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा, ग्राम नाथूनवागांव में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा, बडग़ांव चारभांठा में सामुदायिक भवन निर्माण पटेल पारा, ग्राम बुद्धुभरदा में सामुदायिक भवन निर्माण पारधी पारा, ग्राम हरदीटेका में सामुदायिक भवन निर्माण यादव पारा, ग्राम हरदीटेका में सामुदायिक भवन निर्माण लोधी पारा, ग्राम साल्हे घुघवा में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा, ग्राम पैरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य साहू पारा, ग्राम मोखली में सामुदायिक भवन निर्माण निषाद पारा, ग्राम अमलीडीही में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सोनकर पारा, ग्राम सोनेसरार में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य निषाद पारा, ग्राम दर्राबांधा में सामुदायिक भवन निर्माण निषाद पारा, ग्राम मोखली में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा, ग्राम अर्जुनी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य निर्मलकर पारा में 6.50-6.50 लाख रूपए, ग्राम वि नवागांव में सामुदायिक भवन साहू पारा के पीछे कक्ष सह अहाता निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम दीवान झिटिया में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा, ग्राम ओड़ारबांध में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा में 10-10 लाख रूपए, ग्राम सालिका झिटिया में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 7 लाख रूपए, ग्राम सिवनीखुर्द-बोदेला में स्टील ग्रील निर्माण कार्य सतनाम चबुतरा के पास, ग्राम अर्जुनी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सोनकर पारा में अतिरिक्त कार्य, ग्राम बरसनटोला गांव में टाईल्स कार्य सामुदायिक भवन सोनकर पारा 2-2 लाख रूपए, कन्हारडबरी-हदरीटेक में ग्रील निर्माण कार्य सामुदायिक भवन, ग्राम मचानपार में अहाता निर्माण कार्य वार्ड नंबर 2.50-2.50 लाख रूपए, ग्राम जन्तर में सामुदायिक भवन निर्माण पटेल पारा के लिए 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह राजनांदगांव जनपद पंचायत के ग्राम पार्रीकला में मंच निर्माण नया पारा में 2 लाख एवं छुरिया जनपद पंचायत के ग्राम जनकपुर में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *