छत्तीसगढ़

प्रशासन तुंहर द्वार अभियान: ग्राम पंचायत अवरीद में शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 135 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण
एक जून को पहरिया में होगा शिविर का आयोजन
जांजगीर चांपा 25 मई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोंगो के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। आज जिले नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अवरीद में शिविर आयोजन कर प्रशासन तुहंर द्वार अभियान का शुभारंभ किया गया। अवरीद प्रशासन तंुहर द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में कुल 139 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 135 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में 134 मांग और 5 शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इसी प्रकार एक जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत पहरिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 8 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत सरहर में, 15 जून को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भिलौनी में, 22 जून को अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत हरदी में, 28 जून को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खोखरा में, 6 जूलाई को बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत चारपारा में, 13 जूलाई को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत बिर्रा में, 20 जुलाई को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत रसौटा में, 27 जुलाई को अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत तरौद में, 3 अगस्त को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत हरदी में, 10 अगस्त को बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर में, 17 अगस्त को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत चोरिया में, 24 अगस्त को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोसला में और 31 अगस्त को अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मधुवा में प्रशासन तुहंर द्वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के नागरिकों से शिविर में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *