छत्तीसगढ़

*निःशुल्क शिक्षा का अधिकार के तहत ऑनलाईन आवेदनों पर लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची*

जांजगीर चांपा, मई 2023/निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत ऑनलाईन पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in/rte/ के माध्यम से जिले के 445 अशासकीय विद्यालयों हेतु 3974 सीट निर्धारित है जिसमें कुल 6447 आवेदन प्राप्त हुए है। नोडल प्राचार्यों द्वारा आवेदनों का परीक्षण करने के बाद 2730 अपात्र किया गया, पात्र की श्रेणी में कुल 3717, जिसमें 864 का आबंटन नहीं हुआ है। संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के द्वारा दिनांक 23 मई 2023 लॉटरी निकाली गई जिसमें जांजगीर जिले के अंतर्गत 351 अशासकीय विद्यालयों हेतु 2853 छात्र / छात्राओं को चयनित किया गया है। ऑनलाईन पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in/rte/ के माध्यम से शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) के संबंधित सहायक नोडल अधिकारी अशासकीय विद्यालय एवं आवेदनकर्ता अवलोकन कर सकते है। जिले के समस्त आर.टी.ई. के सहायक नोडल अधिकारियों को चयनित छात्र-छात्राओं की सूची प्रेषित कर सूची को अपने अधीनस्थ अशासकीय विद्यालयों को प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा संबंधित विद्यालयों में 16 जून 2023 से 30 जून 2023 तक प्रवेश लिया जाना है।  30 जून 2023 तक प्रवेश नहीं लिये जाने पर 01 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 बचे हुए आर.टी.ई. सीट के लिये संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के द्वारा द्वितीय लॉटरी के माध्यम से पुनः प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *