छत्तीसगढ़

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जनदर्शन में कुल 115 आवेदन हुए प्राप्त     जांजगीर चांपा 5 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमलोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज खोखरा निवासी दिव्यांग श्री फागुराम सूर्यवशी द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान करने हेतु आवेदन लेकर पहुचे। जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार बलौदा तहसिल के छितापाली गांव के महेंद्र कुमार कुर्मी ने अमृत सरोवर में नियम विरुद्ध कार्य होने की शिकायत लेकर पहुचे जिस पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु जनपद सीईओ बलौदा को निर्देशित किया। आज जनदर्शन में कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने सभी जरूरी आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
      इसी प्रकार आज जनदर्शन में नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुरदा निवासी श्री ओमनारायण कश्यप, ग्राम लछनपुर निवासी परमेश्वर सुर्यवंशी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ दिलाने, विकासखंड नवागढ़ के ग्राम सरखों बुधराम साहू द्वारा किसान सम्मान निधि का राशि दिलाने, पामगढ़ निवासी सुषमा पाटले प्राथमिक कार्ड को अंत्योदय कार्ड में परिवर्तन करने, बलौदा तहसिल के ग्राम बूड़गहन निवासी बृजराज धोबी वन अधिकार पट्टा प्रदान करने,तहसिल बलौदा निवासी ग्राम खिसोरा के संतोषी बाई विधवा पेंशन पाने, अकलतरा तहसील निवासी बंशीलाल बंजारा भूमि सीमाकंन निरस्त करने संबंधी आवदेन लेकर पहंुचे। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, बिजली कनेक्शन, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, राशनकार्ड, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता सहित कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *