छत्तीसगढ़

जन चौपाल में सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं

आज जन चौपाल में लगभग 50 आवेदन आए

रायपुर 05 जून 2023/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। डॉ भुरे ने जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनचौपाल में लगभग 50 आवेदन आए।

आज जनचौपाल में ग्राम तर्री निवासी अरुण कुमार वर्मा ने बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ दिलाने, पंडरी निवासी व्यवसायी ने सहायता राशि प्रदान करने, ग्राम मौहागांव निवासी देवप्रसाद गायकवाड़ ने भूमि का सीमांकन कराने, छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने तिल्दा नेवरा क्षेत्र में पत्रकार भवन निर्माण हेतु मद स्वीकृति प्रदाय करने आवेदन दिया।

इसी प्रकार आरंग निवासी रमेश कुमार पटेल ने अपने स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम तेंदुआ निवासी प्रहलाद शर्मा ने सीमांकन करवाने, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने अकोली में सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराने, छत्तीसगढ़ नगर वार्ड 58 निवासी सुनील श्यामकुंवर ने मकान पट्टे की मूल प्रति गुम जाने की सूचना दर्ज करने, देवेंद्र नगर निवासी अरशद खान ने ग्राम टेमरी स्थित अपनी भूमि में अवैध रूप से रोड निकाले जाने की शिकायत संबंधी आवेदन दिया। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *