गौरेला पेंड्रा मरवाही, 08 जून 2023/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी गुरुकुल बालक क्रीडा परिसर पेंड्रारोड में वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु विकासखंड स्तर पर चयन प्रक्रिया 20 एवं 21 जून को किया जाना है। इसके लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जीपीएम जिले सहित बिलासपुर संभाग के सभी जिलों- बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली एवं सक्ती जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को परिपत्र जारी कर दिया है।
परिपत्र में कहा गया है कि क्रीडा परिसर हेतु हैंडबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, तीरंदाजी एवं फुटबॉल के लिए छात्रों का चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय खेल संस्थान के एनआईएस कोच एवं सहायक कोच के माध्यम से किया जाएगा। छात्रों का चयन 10 विभिन्न परीक्षणों के आधार पर मूल्यांकन के बाद चयन किया जाएगा। छात्रों का अंतिम चयन 26 से 28 जून तक क्रीड़ा परिसर गुरूकुल पेंड्रारोड में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। क्रीड़ा परिसर में ग्रुप-एक में 14 वर्ष तक की बालकों के लिए जिनकी उम्र 31 दिसंबर 2023 को 14 वर्ष हो। इसी तरह ग्रुप-दो में 14 वर्ष से 18 वर्ष के बालकों के लिए जिनकी आयु 31 दिसंबर 2023 को 18 वर्ष हो, किया जाएगा। क्रीड़ा परिसर में प्रवेश प्राप्त छात्रों को निःशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण के साथ ही निःशुल्क छात्रावास सुविधा, खेलकूद संबंधी उपकरण एवं सामग्री, खेलकूद संबंधी साहित्य-वीडियो, शिष्यवृत्ति और खेलकूल किट्स एवं गणवेश की सुविधा दी जाएगी।