छत्तीसगढ़

रायपुर के पंजाब केसरी भवन में 17 से 19 जून तक आम महोत्सव का किया जा रहा आयोजन

महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक किसान 14 जून तक अपने निकटतम उद्यान अधीक्षक से कर सकते है संपर्क कोरबा 12 जून 2023/ प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा रायपुर के पंजाब केसरी भवन, जोरा में आगामी 17 जून से 19 जून 2023 तक आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग ने आम महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महोत्सव में राज्य के 33 जिलों में उत्पादित विभिन्न किस्मों के आम की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी 02 वर्गो में आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत उद्यान रोपणी के आम तथा कृषकों द्वारा उत्पादित आम महोत्सव में प्रदर्शित किए जाएगें। किसानों को प्रत्येक किस्मों के आम के 10 प्रादर्श लाना अनिवार्य है।
आम महोत्सव में भाग लेने के जिले के इच्छुक कृषक 14 जून 2023 तक अपना नाम, पूरा पता, मोबाईल नंबर, आम का किस्म, पौधे की संख्या, आम पौधा प्राप्ति का स्त्रोत उपलब्धता की जानकारी अपने निकटतम शासकीय उद्यान रोपणी के उद्यान अधीक्षक से संपर्क कर अपने प्रादर्श की जानकारी दर्ज करा महोत्सव में भाग ले सकते है। इस हेतु विकासखंड कोरबा के शासकीय उद्यान रोपणी पताड़ी के उद्यान अधीक्षक श्रीमती संजना बंजारे मोबाईल नंबर 7697678999, करतला विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी पटियापाली के उद्यान अधीक्षक श्री डी.पी.मिश्रा मोबाईल नंबर 9907905061, कटघोरा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी पंडरीपानी के उद्यान अधीक्षक श्री विश्वनाथ सिंह पैंकरा मोबाईल नंबर 6266327047, पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी नगोई के उद्यान अधीक्षक श्री सर्वेश्वर कुमार पटेल मोबाईल नंबर 8770947767 एवं पाली विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ीलाफा के उद्यान अधीक्षक श्री अर्जुन सिंह मरावी मोबाईल नंबर 9131902927 से संपर्क किया जा सकता है। सहायक संचालक उद्यानिकी ने जिले के अधिक से अधिक कृषकों को महोत्सव में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *