एफएलसी हॉल में जारी प्रथम स्तरीय जांच में राजनैतिक दलों को ईवीएम, वीवी पैट, कंट्रोल और बैलेट यूनिट की आवश्यक जानकारी देते हुए कराया गया पारदर्शी प्रक्रिया से अवगत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की ली बैठक
अम्बिकापुर, 16 जून 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित एफएलसी हॉल में चल रहे ईवीएम मशीनों की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया। विदित हो कि 10 जून 2023 से एफएलसी का कार्य सघन निगरानी में शुरू किया गया है जो 27 जून 2023 तक चलना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता अपनाते हुए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में प्रथम स्तरीय जांच ईवीएम मशीनों का किया जा रहा है। एफएलसी हॉल में जारी प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के दौरान राजनैतिक दलों को ईवीएम, वीवी पैट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए की पारदर्शी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। कलेक्टर ने एफएलसी के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने भी निर्देशित किया। एफएलसी (फर्स्ट लेवल चौकिंग) का कार्य ईसीआई से भेजे गए इंजीनियर्स की उपस्थिति में किया जा रहा है। एफएलसी कार्यों का अवलोकन राजनीतिक दलों के समक्ष किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने राजनैतिक दलों की ली बैठक- एफएलसी कार्य के अवलोकन के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी घर-घर पहुंचकर मोबाइल एप के माध्यम से मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने राजनैतिक दलों से चर्चा करते हुए स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। जिन क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत कम रहे, वहां स्वीप गतिविधियों को बढ़ाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाना है।
राजनैतिक दल के उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 2 अगस्त 2023 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन किया जायेगा तथा 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। इन दावा आपत्तियों का 22 सितंबर 2023 तक निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री जेएन सोनी, राजनैतिक दलों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री राकेश गुप्ता, द्वितेंद्र मिश्रा, श्री संतोष, भारतीय जनता पार्टी से श्री करता राम गुप्ता, श्री अनिल सिंह मेजर, श्री आलोक दुबे, श्री अखिलेश सोनी, आम आदमी पार्टी से श्री राजेंद्र बहादुर सिंह और बहुजन समाजवादी पार्टी से श्री रामदास सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।