समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश जगदलपुर 20 जून 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि स्कूली बच्चों का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र) जारी करने का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए। प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 26 जून से 31 जुलाई तक अभियान चलाकर कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने पहली कक्षा में प्रवेश लिए सभी बच्चों का प्राथमिकता से प्रमाण पत्र जारी करने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों को पाठ्यपुस्तक और स्कूल यूनिफार्म के साथ-साथ सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र का भी वितरण करवाने के निर्देश दिए। स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विजय मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ले रहे थे।
बैठक में खरीफ वर्ष 2023 में लघु धान्य फसल क्षेत्राच्छादन मिलेटस मिशन योजना के तहत बीज वितरण और खाद भण्डारण तथा वितरण पर विशेष ध्यान केंद्रित कर कार्य करने के निर्देश दिए। किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य में समिति के माध्यम से आवश्यक प्रगति लाने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने राजीव युवा मितान क्लब की द्वितीय किस्त की राशि का वितरण समय पर करने के निर्देश दिए। बीसी सखी के माध्यम से ट्रांजेक्शन में प्रगति लाने के पर जोर देते हुए बकावण्ड, बस्तर विकासखण्ड में विशेष जोर देने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासकीय कर्मचारी रिटायरमेंट के तहत उसके सभी स्वत्वों का समय पूर्व निराकरण कर सुविधाओं का लाभ दिया जाए। धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु आवश्यक दवाईयों की खरीदी के लिए आवश्यक कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश सीएमओ जनपद बस्तर दिए। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को शहर में हो रही बार-बार विद्युत व्यवस्था बाधित होने की समस्या को तत्काल निराकरण व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, उचित मूल्य की दूकान तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण की स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई। आंगनबाड़ी-मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का सतत निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अधोसंरचना और संसाधन विकास पर चर्चा करते हुए रीपा की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों कोे कौशल प्रशिक्षण देने की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बस्तर विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यो तथा स्वीकृत हितग्राही मूलक कार्यो प्रगति, सांसद निधि, विधायक निधि और विशेष केन्द्रीय सहायता (एससीए) अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना, योजनाओं के हितग्राहियों के आधार वेरीफिकेशन कार्य की समीक्षा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं, अभिलेख कोष्ठ अंतर्गत न्यायालय के जमा प्रकरणों के निराकरण कार्य प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा कर विभागों से संबंधित आवेदनों और प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में अत्याचार निवारण समिति और आमचो बस्तर समिति के एजेंडों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, वनमण्डलाधिकारी श्री डीपी साहू, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।