छत्तीसगढ़

समरसता, आजीविका संवर्धन एवं बेहतर स्वास्थ का संदेश देता अमृत सरोवर

जिले के अमृत सरोवरो में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ विविध कार्यक्रम

“करे योग रहे निरोग“ का संदेश देकर ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बताएं योग करने के फायदे

कवर्धा, 21 जून 2023। कबीरधाम जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत भू-जल स्तर में वृद्धि करने, जल संवर्धन एवं जल संचय के उद्देश्य बनाए गए अमृत सरोवरो में ग्रामीणों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह से सामुहिक रूप में योग करते हुए “करे योग रहे निरोग“ का संदेश जिलेवासियों को दिया है। केंद्र एवं राज्य शासन के आह्वान पर जिले में निर्मित अमृत सरोवर तालाबो के पास बड़ी संख्या में बैठकर ग्रामीणों ने विभिन्न योगाभ्यास किया और स्वस्थ रहने का गुण सीखा। वनांचल क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने योगाभ्यास कर इसके महत्व को जाना। ज्ञात हो कि जिले में निर्मित अमृत सरोवर को ग्रामीणों ने मिलकर तैयार किया है जो उनके लिए बहु उपयोगी सिद्ध होगा। अमृत सरोवर में आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते हुए आजीविका संवर्धन के कार्य खोले जाएंगे जैसे मछली पालन, फलदार वृक्ष रोपण एवं फूलों का उत्पादन आदि। अमृत सरोवर में अनेक सुविधाओं का संकलन किया गया है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण ग्रामीणों के लिए अनेक रूप से फायदेमंद होगा। ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर एक ऐसा स्थल है जहां सामाजिक समरसता, भाईचारा, आजीविका संवर्धन एवं बेहतर स्वास्थ का संदेश देता है। पुरुष हो या महिला बच्चे हो या बड़े सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया तथा सेहतमंद होने के गुण को जाना।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने योगाभ्यास के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीणों से इसमें भागीदार होने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से ग्रामीणों ने अपने गांव में मिलजुल कर अमृत सरोवर बनाया है। इसके बन जाने से एक और वहां जहां जल संरक्षण में मदद मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को संगठित कर आजीविका संवर्धन के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं। अमृत तुल्य पानी को सहेजने के लिए जिले में अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण किया गया है। इस कार्य में ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिला है और साथ में विभिन्न सामाजिक अवसरों पर अमृत सरोवर स्थल पर ग्रामीण एकत्रित होकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांट रहे हैं।

योगाभ्यास के साथ ग्रामीणों को मिली अमृत सरोवर से होने वाले फायदों की जानकारी

उल्लेखनीय है कि आजादी के 75वे सालगिरह के अवसर पर भारत सरकार द्वारा अमृत महात्सव मनाया जा रहा है।इस दौरान देश के प्रत्येक जिलों में जल संरक्षण एवं जल संचय करने के लिए अधिक से अधिक अमृत सरोवर तालाब का निर्माण ग्राम पंचायतों में करने का लक्ष्य रखा गया है। कबीरधाम जिले में 86 अमृत सरोवर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बनाए गए हैं। प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम 1 एकड़ के क्षेत्र में निर्मित किया गया है जिसमें 10000 घन मीटर जल भराव की क्षमता होगी। ग्रामीणों को योजना से जोड़ने के लिए अमृत सरोवर स्थल पर समय-समय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जैसे राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास के साथ-साथ इसके फायदे ग्रामीणों को बताना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *