छत्तीसगढ़

3 दिवसीय बहुस्तरीय खेती का हुआ आयोजन

जमीन को अधिक उपजाऊ बनाने और अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बहुपरत खेती को अपनाने के संबंध में दिए गए टिप्स
रायगढ़, जून 2023/ जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम-जुनवानी (बंगुरसिया)में बिहान, जनपद पंचायत रायगढ़ एवं प्रदान संस्था के सहयोग से 3 दिवसीय 17 से 19 जून तक बहुस्तरीय खेती का आयोजन का किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त प्रशिक्षक श्री आकाश चौरसिया ने किसानों को अपने जमीन को अधिक उपजाऊ बनाने और अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बहुपरत खेती को अपनाने के संबंध में टिप्स दिए। प्रशिक्षण में मुख्य प्राकृतिक और जैविक खेती, बहु मंजिला कृषि प्रेक्टिकल अभ्यास, निर्जलीकरण व अन्य विधियों द्वारा उत्पादन को उत्पाद में बदलना, देशी बीजों का महत्व और संरक्षित की गई प्रजातियों का विवरण, भूमि स्वस्थ्य प्रबंधन, मिट्टी का संतुलन और संपूर्ण आहार (खाद)तैयार करने के प्रकार, कीटों के प्रकार और उनका उपचार (किट नियंत्रण प्राकृतिक औषधि तैयार करना), जल पूणर्भरण और भूमि संरक्षण, विभिन्न फसलों के लिए आवश्यक जल सिंचाई प्रणाली, खेत में जैविक विविधता कैसे तैयार करें (खेत की योजना और डीजाईनिंग) तथा भारतीय गाय का महत्व, संपूर्ण आहार और प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस दौरान बहुपरत खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभागियों के साथ कार्य योजना बनायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *