जिले के सभी छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को जे जे एक्ट 2015 पॉक्सो एक्ट 2012 एवं मिशन वात्सल्य विषय पर दिया गया प्रशिक्षण
कलेक्टर के निर्देश पर कबीरधाम जिले के सभी छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों ने बाल अधिकार संरक्षण के लिए जाना कानूनी प्रावधान
कवर्धा, 23 जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग (आदिवासी विकास) द्वारा छात्रावास एवं आश्रम के कुशल प्रबंधन एव संचालन के लिए जिले के समस्त छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों के लिए दो दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर एवं समाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई श्री सुरेश साहू ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी 101 छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को बाल अधिकार संरक्षण किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 जे जे एक्ट, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पॉक्सों एक्ट की विभिन्न धाराओं सेफ टच अनसेफ टच देखभाल एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना की विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलिल मिश्रा ने मौसमी बीमारी के बचाव एवं सावधानी के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, डॉ सलिल मिश्रा स्वास्थ्य विभाग, एल एल वारते प्रभारी अधीक्षक बैगा बालक आश्रम कवर्धा, श्रीमती सी डी वारते अनुसूचित जाति कन्या आश्रम इंदौरी, शिव शंकर राहंगडाले अधीक्षक प्री मै अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास झलमला, अजय कुमार अधीक्षक प्री मै छात्रावास इंदौरी, संदीप कुमार गुप्ता अधीक्षक प्री मै अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास खारा, धमेन्द्र पटेल अधीक्षक प्री मै अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मोहगांव, श्रीमती निधि यादव अधीक्षक प्री मै अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बोड़ला, आशोक कुमार सोनकर लेखापाल अदिवासी विकास विभाग, सुरेश साहू समाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई सहित सूचना के अधिकार, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। सभी संबंधित विषय विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दे रहें है।