छत्तीसगढ़

विधायक के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांग संतोष के घर जाकर बनाया प्रमाण पत्र

*ग्राम पंचायत परासी में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु लगा शिविर*

*स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली*

           गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 जून, 2023/ विधायक डॉ. केके ध्रुव के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग संतोष कुमार के घर जाकर परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत सोमवार को मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत परासी में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विधायक डॉ ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में ग्राम पंचायत करहनी, परासी, चंगेरी, धनौरा एवं बगरार के निःशक्तजन, वृद्धजन उपस्थित हुए। दिव्यांगजनों का शल्य किया एवं कृत्रिम अंग-सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण करने के साथ ही उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। उनसे यूनिक आईडी कार्ड बनाने और सहायक उपकरण मांग हेतु फार्म भी भरावाया गया।
           इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। मतदाताओं को जागरूक करने “मतदान आपका हक हैं और जिम्मेदारी भी अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए, अपना वोट जरूर दीजिए“ का नारा लगाया। साथ ही मतदान के प्रति शपथ दिलाया गया एवं वचन पत्र भराया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *