कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित रहने का मूलमंत्र दिया
मोहला 28 जून 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से मिले। उन्होंने इन विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा की हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित भावना के साथ मन लगाकर मेहनत करें। कलेक्टर ने नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे और बेहतर तैयारी करने कहा।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए पढ़ाई के संबन्ध में जरूरी टिप्स दी। उन्होंने आने वाले समय में पढ़ाई के बीच आने वाले कठिनाई का डटकर सामना करने का मूलमंत्र दिया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अनेक कठिनाइयां और चुनौतियां जीवन में आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को केंद्रित कर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जीवन में हर सफल व्यक्ति को अनेकों परिस्थितियों से गुजरना होता है। उन्होंने कहा कि हमें सफल व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा और सीख लेते हुए आगे बढऩा चाहिए। जीवन में चुनौतियां आते-जाते रहती है, इससे कभी भी ना ही घबराना चाहिए और ना ही हताश होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित रहना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की पहल से मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई के इच्छुक जिले के विद्यार्थियों के लिए सीएसआर मद से निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से 3 अप्रैल 2023 से नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था किया गया था। जिसमें 100 बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दिया गया था।
एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आने वाले समय में और अधिक मेहनत करने के साथ ही निरंतर मंजिल को प्राप्त करने के लिए बेहतरीन प्रयास करने कहा। इस अवसर पर बी.ओ. श्री राजेन्द्र देवांगन समेत विद्यार्थी उपस्थित थें।