जगदलपुर 06 जुलाई 2023/ वर्ष 2023 के लिए डॉ खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार हेतु कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी दी कि पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र उप संचालक कृषि जगदलपुर, विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। साथ ही आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.agriportal.cg.nic.in से डाउनलोड भी किये जा सकते है। निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि जिला बस्तर जगदलपुर में जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 (कार्यालयीन अवधि) निर्धारित है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
पुरस्कार एवं आवेदन संबंधी किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक कृषि अथवा विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।