छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कोलेंग और दरभा क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश

कोलेंग में मोबाइल नेटवर्क की क्षमता देखने के लिए सीएससी से हितग्राही को करवाया भुगतान
जगदलपुर 06 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने गुरुवार को कोलेंग और दरभा क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कोलेंग क्षेत्र के निरीक्षण दौरा के दौरान कलेक्टर श्री विजय ने कोलेंग के नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र के प्री बर्थ यूनिट की व्यवस्था और निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में करवाने के निर्देश सम्बन्धित निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्री बर्थ यूनिट की निर्माण कार्य में विलंब और गुणवत्ता का ध्यान नहीं देने के लिए आरईएस के एसडीओ से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, एसडीएम तोकापाल ऋतुराज बिसेन, जनपद पंचायत सीईओ  सुभ्रत प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से हितग्राहियों को करवाया भुगतान
कलेक्टर ने कोलेंग में नेटवर्क की सुविधा के विस्तार का जायजा लेने के लिए अपने सामने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से पेंशन और बैंक की गतिविधियों का संज्ञान ले कर हितग्राहियों को भुगतान करवाया।
दरभा ब्लॉक के विकास कार्यों का निरीक्षण
कलेक्टर ने दरभा विकासखंड के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान ककालगुर के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के जीर्णोद्धार कार्य, निर्माणाधीन विश्राम गृह भवन और कॉफी प्लांटेशन क्षेत्र का जायजा लिया। कलेक्टर ने कॉफी प्लांटेशन में उद्यानिकी कॉलेज के वैज्ञानिक से काफी की वैरायटी,जमीन की उर्वरता, उत्पादन सहित मार्केट की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चाकर जिले के अन्य विकासखंडों में कॉफी उत्पादन के संबंध में निर्देश दिए। इसके उपरांत नेतानार पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूली बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया।
सेड़वा में एटीएम का किया गया शुभारंभ
कलेक्टर ने दरभा विकासखंड के ग्राम सेड़वा और 241वीं सीआरपीएफ के समीप भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम और सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। श्री विजय ने कहा कि अपनी कमाई को अपने अनुसार खर्च करने की वित्तीय आजादी के लिए बैंक खाते से राशि निकालने के लिए बैंक द्वारा एटीएम की सुविधा नजदीक में मिलना एक अच्छी पहल है। उन्होंने एसबीआई और सीआरपीएफ को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दिए। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की अधिक आवाजाही को देखते हुए दरभा मुख्यालय में एटीएम शाखा खोलने के निर्देश एसबीआई के अधिकारी और लीड बैंक अधिकारी को दिए। इस अवसर पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा, 241वीं सीआरपीएफ कमांडेंट पदम कुमार ए. ग्राम के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *