छत्तीसगढ़

खाद-बीज केंद्रों का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की करें जांच – कलेक्टर

किसानों को अधिक लाभ दिलाने हेतु धान के बदले अन्य फसल लेने प्रोत्साहित करने पर दिया जोर

कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों की ली बैठक

मुंगेली, जुलाई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समिति प्रबंधकों और संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद-बीज भंडारण और उठाव के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर खाद-बीज केंद्रो का निरीक्षण करने और अमानक खाद-बीज बेचने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी समितियों में मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने समितियों में खाद-बीज की समय पर परिवहन नहीं होने की जानकारी मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित ट्रांसपोर्टरों को कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि समितियों में धान सहित अन्य बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने बीज निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। कलेक्टर ने किसानों के साथ दुव्र्यवहार के मामले को भी गंभीरता से लिया और कहा कि संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने हेतु धान के बदले अन्य फसल लेने प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने राजीव गांधी किसान योजना के तहत ऐसे किसान जिनका राशि अंतरण नहीं हो पाया है, उसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि समितियों से वर्मी कंपोस्ट का भी तेजी से उठाव कराएं। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

जिले में अब तक 19,852 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का हुआ वितरण

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में लक्ष्य के विरूद्ध 21 हजार 914 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 19 हजार 852 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 08 हजार 718 मेट्रिक टन भंडारित यूरिया में से 07 हजार 967 मेट्रिक टन, 06 हजार 419 मेट्रिक टन भंडारित एसएसपी में से 06 हजार 48 मेट्रिक टन, 03 हजार 223 टन भंडारित डी.ए.पी. में से 02 हजार 517 मेट्रिक टन, 02 हजार 759 मेट्रिक टन भंडारित एन.पी.के. में से 02 हजार 729 मेट्रिक टन और 794 मेट्रिक टन भंडारित पोटाश में से 591 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *