छत्तीसगढ़

कलेक्टर सहित अधिकारी – कर्मचारियों ने नक्सल हिंसा में शहीद पुलिस जवानों की शहादत को दी श्रद्धांजलि

मोहला 12 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने नक्सली हमले में शहीद पुलिस अधीक्षक श्री वी.के. चौबे सहित 29 जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि आज से 13 वर्ष पूर्व 12 जुलाई 2009 को पहले एकीकृत राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक्सलियों ने एम्बुश लगाया था। इस दौरान मौके पर लगभग 350 नक्सली मौजूद थे। सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री वी.के. चौबे को मिली, वे जिला मुख्यालय राजनांदगांव से कोरकोट्टी के लिए रवाना हुए। नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए शहीद श्री चौबे सहित पुलिस जवान नक्सलियों के एम्बुश में फंस गए। पुलिस अधीक्षक समेत 29 जवान शहीद हो गए। आज उनकी शहादत दिवस पर जिला कार्यालय के परिसर में शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला कार्यालय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *