गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 जुलाई 2023/ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार बरसात के मौसम में समुचे प्रदेश में सघन वृक्षारोपण का किया जा रहा है। जीपीएम जिले में भी बड़े पैमाने पर वृक्षा रोपण किए जा रहे है। इसी क्रम में आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने रीपा परिसर डोंगरिया में पौध रोपण कर खंड स्तरीय वृक्षा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने मानव जीवन में वृक्षों के महत्व बताते हुए वृक्षा रोपण के प्रति जनजागरूकता लाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होने पौध रोपण के बाद उनके संरक्षण पर भी सतत ध्यान देने कहा।
जनपद सीइओ डॉ राहुल गौतम ने बताया कि वृक्षा रोपण कार्यक्रम के तहत मरवाही जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृक्षा रोपण के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाती के छायादार एवं फलदार पौधों की आपूर्ती की गई है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, उपाध्यक्ष श्री अजय राय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश मशीह, एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पौध रोपण किया।