छत्तीसगढ़

नेत्र सहायक प्रशिक्षण उत्तीर्ण ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की वरिष्ठता सूची जारी

जगदलपुर, 19 जुलाई 2023/ सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा संभागीय कार्यालय के अधीन संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत नेत्र सहायक प्रशिक्षण उत्तीर्ण ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष की वरिष्ठता सूची 01 जुलाई 2023 की स्थिति में अनंतिम पदक्रम सूची जारी की गई है। वहीं सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षकों से अपेक्षा की गई है कि सम्बन्धित जिले के अंतर्गत संबंधित सेवा संवर्ग में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारियों को इस सूची की प्रति उपलब्ध कराते हुये सूची में सबंधित कर्मचारियों के संबंध में दर्ज प्रविष्टियों में यदि कोई विसंगति या किसी कर्मचारी का नाम सम्मिलित होने से छूट गया है तो ऐसी स्थिति में छुटे हुये नामों को जोड़ने एवं त्रुटि सुधार हेतु प्रमाणित दस्तावेजो के साथ पदक्रम सूची के प्रकाशन के 03 दिवस के भीतर इस संभागीय कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। त्रुटि सुधार एवं छूटे हुये नामों को जोड़ने हेतु निर्धारित समय सीमा में संबंधित कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत सुधार सम्बन्धी अभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में सेवा संवर्ग की अन्तिम पदक्रम सूची का प्रकाशन कर दिया जावेगा तो ऐसी स्थिति में सूची में रह जाने वाली किसी भी विसंगति के लिये संबंधित कर्मचारी स्वयं उत्तरदायी होगा। निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने पर किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा। अतएव दावा-आपत्ति से संबंधित आवेदन मय प्रमाणित दस्तावेज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से इस कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *