छत्तीसगढ़

गौठानों की प्रतिदिन करें मॉनीटरिंग पशुओं की रखे जानकारी

— गांव में पशुपालकों, किसानों के साथ सचिव करें नियमित बैठक
— जिला पंचायत सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ने ली अकलतरा विकासखण्ड के सचिवों की बैठक
जांजगीर चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने गुरूवार को अकलतरा विकासखण्ड के सचिवों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सचिवों को नियमित रूप से गौठानों की मॉनीटरिंग करने के साथ ही गौठान में आने वाले पशुओं की जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान में गायों के लिए पशु आश्रय स्थल बनाया गया है। इसलिए उनके लिए पर्याप्त चारा, पानी की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।
जिपं सीईओ ने एक-एक गौठान की जानकारी लेते हुए कहा कि मुख्य मार्गों से लगी हुई गौठान के सचिव को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है, इसके लिए जरूरी है कि वे नियमित रूप से गौठान में जाने वाले मवेशियों का ब्यौरा रखे। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर मवेशियों के विचरण करने से मवेशियों के साथ ही वाहन चालकों को दुर्घटना होने का खतरा रहता है। इसलिए जरूरी है कि इस व्यवस्था में ग्राम पंचायत स्तरीय सचिव के साथ रोजगार सहायक, नोडल अधिकारी, गौठान समिति सदस्य सहित सभी मिलकर आपसी समन्वयक बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि गौठान में चारा, पानी की व्यवस्था दुरस्त रहे, किसी भी मवेशी को चारा कम न पड़े। उन्होंने कहा कि बारिश का समय है, ऐसे में गौठान चारागाह क्षेत्र में अधिक से अधिक हरी घास लगाई जाए, ताकि पशुओं को पौष्टिक चारा मिल सके। बारिश के दौरान मवेशियों को बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसके लिए गौठान में पशुओं के लिए बनाए गए पशु शेड की नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए और वेटेनरी विभाग के डॉक्टरों के द्वारा नियमित रूप से देखभाल, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ शिविर लगाए जाएं। उन्होंने सचिवों से कहा कि वे गौठान समिति के साथ ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और पशुओं की सड़कों पर रोकथाम के उपाय करें और गांव में मुनादी कराकर पशुपालकों को प्रेरित करें कि वे अपने मवेशियों को गौठान में ही भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *