आजादी के एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 अगस्त 2023/ जिला प्रशासन और खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा आजादी के एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। साईकिल रैली प्रातः 7.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जिम्नास्टिक हाल गुरुकुल तक होगा। जिला प्रशासन द्वारा रैली में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों, विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया को शामिल होने के लिए आग्रह किया है।