छत्तीसगढ़

एक अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर रहे शतप्रतिशत विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने प्राचायों को निर्देश

स्वीप के तहत प्रत्येक महाविद्यालयों में बड़े स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम करें आयोजित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्राचार्योें की बैठक

         गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए एक अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर रहे शतप्रतिशत विद्यार्थियों और ऐसे विद्यार्थी जिनका नाम मतदाता सूची में नही है, उन सभी का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई, डाईट आदि शैक्षणिक संस्थानांे के प्राचार्यो को निर्देश दिए है। इसके साथ ही स्वीप के तहत प्रत्येक महाविद्यालयों में बड़े स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने और इसकी जानकारी फोटो के साथ भारत निर्वाचन आयोग के फेसबुक पेज में अपलोड करने कहा है।
       कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जा चुका है। दावा आपत्ति 2 से 31 अगस्त तक लिया जा रहा है। इस अवधि मंे मतदान केंद्र स्तर पर 19 एवं 20 अगस्त को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो को 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने की गणना करके शत प्रतिशत विद्यार्थियों से मतदाता बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म तिथि प्रमाण के लिए अंकसूची, आधार कार्ड, फोटो एवं परिवार के सदस्य का इपिक नम्बर आदि के साथ आवेदन भरवाने कहा। उन्होने विद्यार्थियों द्वारा भरवाए गए सभी फार्म 31 अगस्त तक संबंधित तहसील कार्यालयों में अनिवार्य रुप से जमा करने के निर्देश दिए।
          कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के थीम वाक्य ‘‘युवा शक्ति को मजबूत लोकतंत्र के लिए सशक्त बनाने’’ पर जोर देते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम-जैसे कि समूह चर्चा, श्लोगन प्रतियोगिता, मानव शंृखला, पोस्टर-पांप्लेट प्रदर्शित करने कहा। उन्होने कहा कि कोई भी विद्यार्थी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से छूटे नही इसके लिए सभी प्राचार्योें से प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा। बैठक में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रस्तुतीकरण के जरिए तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी दी गई। इसके तहत सभी कॉलम पूर्ण करने और अच्छी तरह जांच के बाद सबमिट करने के बारे में बताया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरुप तिवारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *