-सभी निर्माण कार्यो में गोबर पेंट का उपयोग अवश्य करें
-2 महीने से अधिक के सभी लंबित आवेदनों का निराकरण अनिवार्य रूप से करें-कलेक्टर
मोहला 29 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लंबित पत्रों का निराकरण शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि 2 महीने से अधिक के सभी प्रकार के पत्रों का निराकरण अनिवार्यत: करें। बैठक में मुख्यमंत्री जन चौपाल, मुख्यमंत्री जन शिकायत, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, समय सीमा, लोक सेवा गारंटी आदि से संबंधित लंबित पत्रों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणा और निर्देशों से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेने निर्देशित किया गया हैै।
बैठक में कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग और आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रावासों और आश्रमों का नियमित भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में रहने वाले बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्या के आधार पर उपचार की व्यवस्था भी किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि जिले में पदस्थापन उपरांत पदभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे अधिकारी कर्मचारियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पदभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारी कर्मचारी का वेतन कटौती के साथ ही नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत बनाए गए रीपा योजना की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीपा योजना अंतर्गत जिन गौठानों में गोबर पेंट का निर्माण किया जा रहा है, उसकी बिक्री के लिए विशेष कार्य योजना निर्धारित करें। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौठानों में बनाए गए गोबर पेंट क्रय कर सभी निर्माण कार्यों में उपयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी तरह के शासकीय निर्माण कार्यों में अनिवार्य रूप से गोबर पेट का उपयोग करें। जिससे योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुश्री दीप्ति गौते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेंद्र भूआर्य, समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।