छत्तीसगढ़

आज से शिशु संरक्षण माह की हुई शुरुआत,बच्चों की पिलाई दी जाएगी आयरन फोलिक एसिड और विटामिन ए की खुराक

बलौदाबाजार,29 अगस्त 2023/ कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आज जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में एक वर्षीय बच्चे जॉन जॉर्ज को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने विटामिन ए और आई एफ ए सिरप पिला कर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 29 अगस्त से लेकर 29 सितम्बर तक शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है।सीएमएचओ इस संबंध जानकारी देते हुए बताया की जिले में 6 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 32 हज़ार 9 सौ 20 बच्चों को आई एफ ए सिरप पिलाया जाएगा जबकि 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 25 हज़ार 5 सौ 36 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। आयरन फोलिक एसिड बच्चों को सप्ताह में एक मिली दो बार तथा विटामिन ए 9 से 12 माह के बच्चे को एक मिली और 12 से 59 माह के बच्चे को दो मिली खुराक दी जायेगी। जिला टीकाकारण अधिकारी डॉ के के टेम्भूरने के अनुसार इस पूरे माह के दौरान टीकाकारण से छूटे एवं नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को पोलियो,बीसीजी,डीपीटी,ओपीवी, आईपीवी,रूबेला ,पेंटावेलेंट ,मीजल्स के टीके लगा कर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा। शिशु संरक्षण माह में आँगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों में भी भेजा जाएगा। इस हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार सामाग्री, रिपोर्टिंग प्रपत्र,दवाइयां पूरे जिले भर के केन्द्रों में भिजवा दी गई हैं। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के के टेम्भूरने, कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी,जिला मातृ और शिशु स्वास्थ्य सलाहकार श्रीमती हर्षलता जायसवाल,डी पी एच एन ओ श्री पारसनाथ सोनबर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *