छत्तीसगढ़

मानसिक तनाव को दूर करने में सकारात्मक सोच प्रमुख घटक

आत्महत्या के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान

कवर्धा, सितंबर 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजाय मुखर्जी के निर्देशानुसार व जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी के आवश्यक मार्गदर्शन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रृष्टि शर्मा के परस्पर समन्वय से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में आत्महत्या रोकथाम सभी छात्र एवम छात्राओं को जागरूकता प्रदान किया गया इस वर्ष की थीम “ क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन बी“ के माध्यम से महाविद्यालय के छात्राओ को आत्म हत्या रोकथाम वार्निंग साइन,आत्महत्या के कारक, प्रभावित व्यक्ति का पहचान कर जिला अस्पताल मानसिक स्वास्थ्य से मदद के साथ साथ पारिवारिक सपोर्ट इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।उन्हें बताया गया की जिंदगी में परेशानियां आएंगी पॉजीटिव कॉपिंग मैकेनिज्म एवम अपनी भावनाओं को संयमित कर परेशानियों से मुकाबला करना है। जीवन बहुमूल्य है इसे खुल कर और साहस के साथ जीना है। आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाना है खुद को और अपने आस पास सबको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस प्रकार से कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवम प्राचार्य बी एस चौहान, कविता कनोजे, यूथ रेडक्रास,एनएसएस का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *