- मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 सितम्बर को
- मतदान केन्द्रों में सारी व्यवस्था करने के दिए निर्देश
- सभी एसडीएम को स्ट्रांग रूम की पूरी तैयारी रखने के दिए निर्देश
- 3 सितम्बर को सभी टीम के कार्यों का होगा रिहर्सल
- कलेक्टर ने मतदाता सूची के प्रकाशन सहित निर्वाचन के कार्यों की तैयारी के संबंध में ली बैठक
राजनांदगांव, अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी सहित निर्वाचन के कार्यों के संबंध में कलेक्टोरेट शक्तिकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची की छपाई सावधानी पूर्वक करने के निर्देश सभी रिटर्निंग अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों में रैम्प सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्ट्रॉग रूम के लिए सभी एसडीएम पूरी तैयारी रखें। स्ट्रांग रूम में फायर फायटर और डबल लॉक की सुविधा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को हेलीपेड एवं सभा के लिए स्थान चिन्हांकित कर सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगी सभी टीमों के लिए बैठक व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 3 सितम्बर को एफएसटी, वीवीटी, वीएसटी, मीडिया सेंटर सहित अन्य टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों का रिहर्सल किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारियों को इसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर को सभी चेकपोस्ट में एसएसटी की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों का रिहर्सल किया जाएगा। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के होम वोटिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग से आने वाले प्रेक्षक के लिए रेस्ट हाउस आरक्षित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी और अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद के कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वेबकास्टिंग के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को पेट्रोप पंप संचालकों से संपर्क कर पर्याप्त मात्रा में ईंधन डीजल एवं पेट्रोल का भंडारण सुनिश्चित करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।