विभिन्न राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की बैठक और प्रेसवार्ता संपन्न
मुंगेली, अक्टूबर 2023// आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.10.2023 के संदर्भ में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक और प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने विभिन्न राजनीतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की मूलप्रति उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया होनी है। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार और सजग है तथा शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरूआत 02 अगस्त 2023 से की गई थी, जो 11 सितम्बर को समाप्त हुई।
इस अभियान के तहत जिले में कुल 659 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, विलोपित करने तथा संशोधन का कार्य किया गया। जिसमें कुल 27 हजार 869 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया तथा 03 हजार 330 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया और मतदाता सूची में 05 हजार 112 प्रविष्टियों का शुद्धिकरण किया गया। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में मतदाताओं की कुल संख्या 05 लाख 85 हजार 274 है। जिसमें 02 लाख 87 हजार 779 पुरूष मतदाता, 02 लाख 87 हजार 779 महिला मतदाता तथा थर्ड जेेंडर की संख्या 20 है। जिले में कुल 05 हजार 738 दिव्यांग मतदाता है और 80 वर्ष से अधिक के 09 हजार 532 वरिष्ठ मतदाता हैं। जिले में कुल 188 सेवा मतदाता है। 18 से 19 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं की संख्या 20 हजार 75 है। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों व प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।