कवर्धा, 21 अक्टूबर 2023। विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय निगरानी के तहत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न मद में प्रचार-प्रसार एवं अन्य आवश्यक समाग्री क्रय किया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में दैनिक व्यय का रख-रखाव को सुविधाजनक बनाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के अनुसार प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाए जाने वाले आवश्यक व्यय की दर सूची प्रचलित दरों के आधार पर निर्धारित की गई है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अनुसार राजनैतिक दलो, अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सामाग्री के दर अंतर्गत टेबल फुल साईज प्रतिदिन प्रतिनग 50 रूपए, दरी प्रतिदिन प्रतिनग 15 रू., मेटी प्रतिदिन प्रतिनग 175 रू., कनात प्रतिदिन प्रतिनग 70 रू. सिंलिग कपड़ा शामियाना प्रतिदिन प्रतिनग 230 रू., ड्रम प्रतिदिन प्रतिनग 15 रू. सीलिंग कार्य वर्ग फीट प्रतिदिन प्रतिवर्ग फीट 03.5 रू., कपड़ा कार्य प्रतिदिन प्रतिवर्ग फीट 1.5 रू., सोफा सेट विथ सेटर टेबल प्रतिदिन प्रतिनग 1 हजार रू. गलीचा प्रतिदिन प्रतिनग 130 रू., फाइबर कुर्सी प्रतिदिन प्रतिनग 06 रू., टेंट प्रतिदिन प्रतिनग 250 रू. स्टेज वर्ग फीट प्रतिदिन प्रतिवर्ग फीट 25 रू. कनात च प्रतिदिन प्रतिनग 100 रू., परदा प्रतिदिन प्रतिनग 100 रू, पैडल फेन प्रतिदिन प्रतिनग 70 रू., स्टेज प्लेटफार्म विथ स्टेयर 1.5 फिट हाईट प्रतिदिन प्रतिवर्ग फीट 15 रू., स्टेज प्लेटफार्म विथ स्टेयर 2.5 फिट हाईट प्रतिदिन प्रतिवर्ग फीट 15 रू., स्टेज प्लेटफार्म विथ स्टेयर 4 फिट हाईट प्रतिदिन प्रतिवर्ग फीट 22 रू., स्टेज डेकोरेशन क्लाथ वर्ग विथ सिलिंग प्रति रनिंग मीटर प्रतिदिन 3 रू., स्टेज डेकोरेशन वाटर प्रुफ विथ सिलिंग पर रनिंग मीटर पर डे 3 रू. निर्धारित किया गया है।
लाईट व्यवस्था संबंधी समाग्री
इसके अंतर्गत ट्यूबलाईट सेट 50 रू. सेट प्रतिदिन प्रतिनग, हाईलोजना 500 वाट 50 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, हाईलोजना 1000 वाट 80 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, मर्करी 400 वाट 400 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, जनरेटर 5 केवी 1000 रू रू. प्रतिदिन प्रतिनग, बल्ब 100 वाट 10 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, बल्ब 200 वाट 17 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, बल्ब 200 वाट 110 वोल्ट 20 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, बल्ब 100 वाट 110 वोल्ट 10 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, मेटल हाईलोजन सेट 50 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, मेट स्वीच चेंजर बोल्ट 3 फेस 400 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, मेट स्वीच चेंजर बोल्ट 2 फेस 300 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, मेट स्वीच चेंजर बोल्ट 1 फेस 150 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, केबल वायार 17 रू. प्रतिदिन प्रतिमीटर, सर्विस वायर 4 रू. प्रतिदिन प्रतिमीटर, पंखा, कुलर, टेलीफोन के लिए अतिरिक्त पांईट 50 रू. प्रतिदिन प्रतिनग निर्धारित किया गया है।
झंडा बैनर फैल्क्स की सूची
इसके अंतर्गत कपड़े का झंडा साटन 20 इनटू 30 इंच 100 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, कपडे का झंडा कॉटन 20 इनटू 30 इंच 25 रू. प्रतिदिन प्रतिनग, बैनर कपड़ा लिखाई सहित 230 रू. प्रति मीटर, फैल्क्स प्रिंटिग 10 रू. प्रति वर्ग फीट निर्धारित किया गया है।
तोरण की सूची
इसके अंतर्गत बड़ा तोराण 3.50 रू. प्रतिनग, छोटा तोरण 2 रू. प्रतिनग, टोपी 25 रू. प्रतिनग, टोपी कागज 3 रू. प्रतिनग, टीशर्ट 70 रू. प्रतिनग, गमछा सामान्य 30 रू. प्रतिनग, दुपट्टा 15 रू., प्रतिनग, बिल्ला 1.5 रू. प्रतिनग, तोरण लगाने की मजदूरी 480 रू. प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन, संगीत सभा आक्रेस्टा (लगभग 4 घंटों के लिए) 15 हजार प्रतिघंटा निर्धारित किया गया है।
मोबाईल और बैंडबाजा
इसके अंतर्गतएमएमएस 0.15 रूपए प्रति एमएमएस, एसएमएस 0.12 रूपए प्रति एमएमएस, पांच व्यक्तियों का ग्रुप (02 ढोल के साथ) 2500 रू. प्रतिदिन, 11 व्यक्तियों का गु्रप संगीत उपकरणों के साथ 03 हजार रूपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।
हेलीपैड निर्माण विवरण
इसके अंतर्गत पहले से सीमेंट क्रांकीट निर्मित हेलीपेड निर्माण, बेरीकेंटिग सहित कार्य 17 हजार 558 रू. प्रति, बेरीकेंटिग सहित कच्चा हेलीपेड का निर्माण कार्य 15 हजार 221 रू. प्रति, बिना बेरिकेटिंग सहित कच्चा हेलीपेड का निर्माण कार्य 12 हजार 429 रू. प्रति निर्धारित किया गया है।
वाहनों का किराया सूची
इसके अंतर्गत स्कार्पियों (डीजल सहित) 2800 रू. प्रतिदिन, बोलेरा (डीजल सहित) 2400 रू. प्रतिदिन, सूमो गामा (डीजल सहित) 2400 रू. प्रतिदिन, मार्सल (डीजल सहित) 2400 रू. प्रतिदिन, जीप (डीजल सहित) 2000 रू. प्रतिदिन, बस 50 सीटर (डीजल सहित) 7500 रू. प्रतिदिन, मीनीबस (डीजल सहित) 6000 रू. प्रतिदिन, मोटर सायकल/दोपहिया वाहन (डीजल सहित) 300 रू. प्रतिदिन, टैक्टर, ट्रक ट्राली सहित 1000 रू. प्रतिदिन, रिक्शा 400, ई रिक्शा 500 रू. प्रतिदिन, छोटा हाथी 100 रू. प्रतिदिन, मेटाडोर/407 2000 रू. प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।
होटल रूम विवरण
इसके अंतर्गत होटल रूम एसी सिंगल 700 रू. प्रतिदिन, होटल रूम समान्य 500 रू. प्रतिदिन, होटल रूम एक्जिटिव स्ईट 700 रू. प्रतिदिन, होटल रूम एसी स्ईट 700 रू. प्रतिदिन, एसी/डिलक्स डबज बेड 500 रू. प्रतिदिन, होटल रूम एसी डिलक्स सिंगल 400 रू. प्रतिदिन, होटल रूम डिलक्स सिंगल 300 रू. प्रतिदिन, होटल रूम एक्स्ट्र बेड और परसन एसी 100 रू. प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।
स्वलपाहार भोजन सूची
इसके अंतर्गत समोसा 20 रू. प्रति प्लेट, आलूचाप 20 रू. प्रति प्लेट, भजिया 20 रू. प्रति प्लेट, कचौड़ी 20 रू. प्रति प्लेट, पोहा 20 रू. प्रति प्लेट, जलेबी 25 रू. प्रति प्लेट, पोहा चना 25 रू. प्रति प्लेट, भोजन प्रति थाली 120 रू., भोजन प्रति स्पेशल थाली 180 रू., लड्डू 02 पीस 20 रू, लड्डी 240 रू. प्रतिकिलो, गुलाब जामुन 300 प्रतिकिलो, चाय हाफ 07 रू. चाय फुल 15 रू., चाय 20 लीटर 2400 रू., पानी पाउच 1.50 प्रतिनग निर्धारित किया गया है।
साउंड सिस्टम संबंधी सामाग्री
इसके अंतर्गत स्पीकर सेट छोटा 50 वाट एक माईक, एक पोंगा बैटरी 350 रू. प्रतिदिन/प्रतिसेट, स्पीकर सेट छोटा 100 वाट एक माईक, दो पोंगा बैटरी 550 रू. प्रतिदिन/प्रतिसेट, स्पीकर सेट मिडियम 250 वाट दो माईक, दो पोंगा बैटरी 800 रू. प्रतिदिन/प्रतिसेट, स्पीकर सेट मिडियम 350 वाट दो माईक, चार पोंगा बैटरी 1000 रू., स्पीकर सेट मिडियम 500 वाट 4 माईक, 8 पोंगा बैटरी 2000 रू. प्रतिदिन/प्रतिसेट, पोंगा अतिरिक्त 140 रू. प्रतिदिन/प्रतिसेट, बाक्स 300 वाट 500 रू. प्रतिदिन/प्रतिसेट, बॉक्स 600 वाट 700 प्रतिदिन/प्रतिसेट निर्धारित किया गया है।
अन्य सामग्री कार्य
इसके अंतर्गत भवन किराया 15 इनटू 15 फीट शहरी 3000 रू. प्रतिमाह, भवन किराया 15 इनटू 15 फीट ग्रामीण 2000 रू. प्रतिमाह, दीवाल लेखन 50 रू. प्रतिमीटर, गुलदस्ता 70 रू. प्रतिनग, फूलमाला सामान्य 30 रू. प्रतिनग, फूलों का बुके छोटा 50 रू. प्रतिनग, फूलों का बुके बड़ा 200 रू. प्रतिनग, पाम्पलेट ए-4 साईज 3 रू प्रतिनग निर्धारित किया गया है।