छत्तीसगढ़

निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्य को प्राथमिकता से पूरी लगन और तत्परतापूर्वक करें -कलेक्टर

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर, अक्टूबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 के समस्त कार्यो एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, लगन एवं तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिए। वहीं निर्वाचन कार्यो के प्रति गंभीरतापूर्वक कार्य करने, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन के कार्यो को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। जिला एवं ब्लाक स्तर तथा मैदानी अमलों को विभिन्न दायित्व मिला है, अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराने एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा जिले के सभी चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाने, वाहनों का सघन जांच करने निर्धारित प्रारूप में पंजीबद्ध करने एवं अवैध शराब, धन, उपहार सहित अन्य वस्तुएं जो निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करते हैं। उन्हे जब्त कर अनुशात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं 07 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी का जायजा लेते हुए समस्त मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा, पेयजल, शौचालय, विद्युत, मतदान कक्ष में फर्नीचर, मतदाताओं को छाया, इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिले के 58 मतदान केन्द्र में वेबकास्टिंग होना है जिसके विद्युत एवं नेटवर्क बाधित न हो इसके लिए विशेष तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

मतदान दलों के अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

दल क्रमांक 01 से 176 तक मतदान अधिकारियों सहित सेक्टर अधिकारी भी हुए शामिल

27 अक्टूबर को दल क्रमांक 177 से 352 के मतदान अधिकारी लेंगे प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में बताए गए सभी पहलुओं को बेहतर ढंग से समझकर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान का कार्य कराएं सम्पन्न -सामान्य प्रेक्षक
बीजापुर, अक्टूबर 2023- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री त्लांग्टिनखुमा (आईएएस) ने मतदान अधिकारी दल क्रमांक 01 से 176 तक एवं उनके सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण को भलिभांति समझने अपने सभी प्रकार के शंकाओ का निराकरण करने, ईवीएम मशीनों का कनेक्शन, उनका संचालन, मॉक पोल, सीआरसी एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को उनके लिफाफे में रखने सहित दिशा निर्देशों का पालन कर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि बीजापुर विधानसभा क्रमांक 89 का प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु मतदान 07 नवंबर को निर्धारित है। जिसके लिए मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 25 एवं 27 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। आज 25 अक्टूबर को दल क्रमांक 01 से 176 के मतदान अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर में आयोजित हुआ जिसमें 704 मतदान अधिकारी शामिल हुए सुबह 10ः30 से 5ः30 तक प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन, हैण्ड्स ऑन कराया गया। ब्रेल मतपत्र के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। वहीं सभी प्रकार के प्रपत्र/लिफाफा/सील, डाक मतपत्र, ईडीसी सहित मतदान के दौरान किए जाने वाले समस्त गतिविधियों को विस्तृत ढंग से बताया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मनेन्दर (आईडीएएस), उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल, रिटर्निंग आफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

07 नवंबर को सामान्य अवकाश घोषित
बीजापुर, अक्टूबर 2023- निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर (अजजा) में प्रथम चरण में 07 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को मतदान संपन्न कराया जाएगा। मतदान दिवस को किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को सवेतन अवकाश स्वीकृत किये जाने के निर्देश है। वहीं बीजापुर जिले में स्थित समस्त कार्यालयों में भी मतदान दिवस 07 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *