छत्तीसगढ़

मतदान कर्मी टीम भावना और आपसी समन्वय से मतदान कार्य को करवाएं सम्पन्न:- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण का दूसरा दिन

डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर्मियों ने दिया वोट
जगदलपुर 30 अक्टूबर 2023/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि मतदान कर्मी टीम भावना और आपसी समन्वय से मतदान कार्य को सम्पन्न करवाएं। प्रशिक्षण के दौरान दल के सभी सदस्य साथ में बैठकर प्रशिक्षण के सभी जानकारी को समझें और ईव्हीएम मशीन के संचालन की गतिविधियों के बारे में अच्छे से ज्ञान प्राप्त करें, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों से त्वरित निराकरण किया जा सके। कलेक्टर मंगलवार को विद्या ज्योति स्कूल में आयोजित मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन कर रहे थे।
  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट व आंशिक नारायणपुर विधानसभा  क्षेत्र के लिए स्थापित डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा  केंद्र की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का बस्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री आरएच ठाकरे ने भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर  जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, प्रशिक्षण प्रभारी श्री सुनील शर्मा, डाक मतपत्र प्रभारी श्री मनोज बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *