छत्तीसगढ़

जिले में निर्वाचन के दौरान चुनाव संचालन, शांति बनाएं रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने अधिकारियों की लगाई डयूटी

कवर्धा, नवंबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के कार्यक्रम की घोषणा उपरांत जिले में 07 नवंबर 2023 को मतदान तिथि नियत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने जिले में निर्वाचन के दौरान चुनाव संचालन एवं शांति बनाएं रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पण्डरिया के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री इंद्रजीत बर्मन की ड्यूटी लगाई गई है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अग्रवाल एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री बर्मन 05 नवंबर से 08 नवंबर 2023 तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72- कवर्धा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पण्डरिया के प्रत्येक मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में चुनाव संचालन एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की निगरानी करेंगे तथा सतत रूप से संपर्क में रहेंगे।
जारी आदेश में बताया गया है कि उक्त अवधि के दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र कवर्धा व पण्डरिया अंतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानेदार सेक्टर अधिकारी, एफ.एस.टी., व्ही.एस.टी. एस.एस.टी. के पास दूरभाष नंबर हो। ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल संबंधितों से संपर्क स्थापित कर, उसे समय-सीमा में रोकने के लिए टीम भेजा जाए व आवश्यतानुसार स्वयं स्थिति का जायजा ले। जारी आदेश में बताया गया है कि विधि विरूद्ध कार्यवाही अथवा आदर्श आचार संहित के उल्लंघन पाए जाने से संबंधितों पर विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की करें। साथ ही 07 नवंबर 2023 मतदान दिवस को ई.व्ही.एम. मतदान केन्द्रों मतदान कर्मियों इत्यादि के समस्याओं का रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस, मतदान दल एवं संबंधितों से सामन्जस्य स्थापित कर अतिशीघ्र समाधान करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *